Visit to Patanjali Yogpith - Created by Baba Ramdev ji
मेरा अभी एक दिन पहले ऑफिस के काम से रुड़की (Roorkee), उत्तराखंड जाने का काम पड़ा । यहाँ आने-जाने के लिए उदयपुर से सीधी रेलवे की सेवा उपलब्ध है । तो मैंने भी इसी सेवा का लाभ लिया । उदयपुर से रूड़की पहुचने में लगभग 20 घंटे लगते है ।
मेरा यहाँ कुछ ही घंटो का काम था । काम फटाफट ही हो गया । यहाँ घूमने के लिए कुछ ख़ास स्थान नहीं है । वैसे ये जगह इंजीनियरिंग कॉलेज के बहुत ही प्रसिद्ध है । लोग भारत में इसी वजह से इसे ज्यादा जानते है और मैं भी । परन्तु इंजीनियरिंग कॉलेज में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं होता है । अत: मैं यहाँ नहीं जा पाया, तो मुझे यहाँ पास ही पतंजलि योगपीठ के बारे में पता चला । जो यहाँ से हरिद्वार के रास्ते में 15 किलोमीटर की दुरी पर है । तो मैंने यही जाने का सोचा । वैसे भी बाबा रामदेव जी, जो इस पतंजलि योगपीठ के संस्थापक है और इनका योग और आयुर्वेद में पुरे भारत ही नहीं, संसार के सभी देशों में बड़ा नाम है । इससे अच्छा और समय का सदुपयोग क्या हो सकता था, इसलिए यही जाने का निश्चित किया और पहुँच गया ।
आप सभी steemians में से कई पहले भी यहाँ जा चुके होंगे । फिर भी आप सभी के लिए मेरे कैमरे की मदद से यहाँ का भ्रमण करवा रहा हूँ ।
भारत में योग और आयुर्वेद में विशिष्ठ स्थान रखने वाले महर्षियों की मूर्तियाँ
- चरक संहिता के लेखक महर्षि चरक
- शल्य चिकित्सा के जनक महर्षि शुश्रुत
- आयुर्वेद के जनक धन्वन्तरि जी
- योग सूत्र के जनक महर्षि पतंजलि
पतंजलि योगपीठ-I के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओर लगे होर्डिंग्स, इस योगपीठ के कार्यों की जानकारी देते हुए
मुख्य प्रवेश द्वार दे ठीक सामने बना आयुर्वेदिक हॉस्पिटल
हॉस्पिटल के पीछे की तरफ बनी यज्ञशाला में योग सिखाते हुए
आयुर्वेदिक कॉलेज
पतंजलि द्वारा बेचे जा रहे उत्पादों का मेगा स्टोर में प्रदर्शन और बेचना । यह मुख्य द्वार के सीधे हाथ की तरफ है ।
अन्नपूर्णा भवन में खाने-पीने के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गई है जिससे यहाँ आने वाले लोगो को सुविधा हो सके ।
इसी योगपीठ के पास बने बाबा रामदेव जी के दुसरे कार्यों के स्थान । इनमें बिना अनुमति के प्रवेश वर्जित है । अत: मैं इनमे नहीं जा पाया ।
जैसा यह आचार्यकुलम नाम से ही पता पड़ रहा है कि यहाँ पर योग और आयुर्वेद में आचार्य बनाने के लिए शिक्षा दी जाती होगी ।
पतंजलि योगपीठ - II
पतंजलि संस्थान में आयुर्वेद में रिसर्च और डेवलपमेंट करने के लिए अलग से बनाया गया 'पतंजलि अनुसन्धान संस्थान'
बस आप सभी के लिए मैं आज इतना ही कर पाया हूँ । तो आप सभी के बाबा रामदेव जी के द्वारा किये जा रहे योग और आयुर्देव के कार्यों के बारे में क्या विचार है कमेंट कर जरुर बताइयेगा ।
मैं बाबा रामदेव जी को उनके योग में योगदान को 10 में से 10 नंबर देता हूँ । इन्होने योग के क्षेत्र में बड़ा ही कार्य किया है और इसे पुरे संसार में आज के समय में फैलाया है । जिसे लोग लगभग भूल ही चुके थे ।
मेरी अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- https://steemit.com/india/@mehta/good-news-this-month-steemit-stop-selling-steem
- https://steemit.com/india/@mehta/purohito-ji-ka-talab-a-place-to-hang-out-with-family-near-udaipur
- https://steemit.com/india/@mehta/fatehsagar-lake-heart-beat-of-udaipur-and-crazy-citizens
पतंजलि योगपीठ की Steeming